AB De Villiers Batting Masterclass

How to bat like AB De Villiers

एबी डी विलियर्स की तरह 360 शॉट कैसे खेलें

cricket coaching in hindi

एबी डी विलियर्स जब बल्लेबाजी करते है तो बड़े बड़े गेंदबाजों की शामत आ जाती है | उनके खेलने का अंदाज औरों से अलग है कुछ गेंदों का सामना करने के बाद वो अपने असली रंग में आते है और फिर ग्राउंड के हर कोने पर शॉट लगते है इसलिए उनको 360 बल्लेबाज का खिताब दिया गया है |

अगर आप उनकी बल्लेबाजी की तकनकी को समझ कर सीखना चाहते है तो ये वीडियो बार बार देंखे | इस वीडियो में ग्राफ़िक्स के माध्यम से आपको एबी डी विलियर्स की तकनीक के बारे में बहुत गहरायी से एक एक बारीकी के बारे में बताया जायेगा | ऐसे वीडियो आपको इंटरनेट पर और कहीं नहीं मिलेंगे |